टॉप न्यूज़दुनियादेशमध्य प्रदेशयुवाराज्यलोकल न्यूज़

अतिथि शिक्षक भर्ती एवं वित्तीय अनियमितता के कारण प्रभारी प्राचार्य निलम्बित

nivadi



संकुल केन्द्र सिमरा के पूर्व प्रभारी प्राचार्य श्री अजय कुमार गौतम मा० शि० को विभिन्न गम्भीर शिकायतों में दोषी पाये जाने पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के द्वारा तत्काल प्र‌भाव से निलम्बित किया गया है। श्री कमलेश यादव (दिगवार) समाज सेवी द्वारा शिकायत की ग‌यी कि श्री अजय गौतम द्वारा बगैर प्रस्ताव लिये फर्जी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गयी एवं मानदेय का भुगतान किया गया । वर्ष 2023-24 में अतिथि शिक्षक वर्ग 2 के श्री सत्येन्द्र सिंह कौरव को मा○शा० दिगवार कला में रखा गया इनके द्वारा कोई शैक्षणिक कार्य नहीं किया गया एवं मानदेय का भुगतान किया गया।

इस प्रकार के अन्य भी मामले में में दोषी पाये गये। श्री अजय कुमार गौतम द्वाए जाँच अधिकारी को गलत जानकारी देकर गुमराह भी किया गया। श्री गौतम द्वारा फर्जी अतिथि शिक्षक रखकर फर्जी तरीके से लगातार मानदेय का भुगतान कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाकर बंदर बांट किया गया है जो की गम्भीर अपराध है। जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी के प्रतिवेदन के आधार पर श्री अजय कुमार गौतम को निलम्बित कर विभागीय जाँच की गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button