
गुमशुदा युवती की तलाश में पुलिस सक्रिय, परिजन परेशान
ललितपुर । थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री कल सुबह से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। इस संबंध में पिता ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती 30 जून को सुबह लगभग 8.30 बजे दीपचंद्र कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास, रिश्तेदारों और कॉलेज में पूछताछ की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों के अनुसार अंजली के पास दो मोबाइल नंबर थे, जो वर्तमान में बंद आ रहे हैं। पिता ने पुलिस से पुत्री की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 87 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। थानाध्यक्ष कोतवाली ने बताया कि टीम गठित कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है और मोबाइल लोकेशन सहित अन्य तकनीकी सहायता से भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना से परिवार में तनाव का माहौल है। परिजनों ने आमजन से भी अंजली के संबंध में कोई जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की है।