यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक के अशरफाबाद में कपड़ा कारोबारी ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाया और परिवार के साथ पी लिया। कारोबारी, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। कपड़ा व्यापारी शोभित की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। छानबीन में सामने आया है कि शोभित की ससुराल की संपत्ति को लेकर अनबन चल चल रही थी। इस मामले में शोभित के साढ़ू विवेक व उसकी पत्नी मुदिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं, कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी के परिवार समेत आत्महत्या करने से अशरफाबाद कॉलोनी में हर कोई स्तब्ध है। किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि हमेशा मुस्कुराते हुए सबसे मिलने वाले शोभित ऐसा कदम उठा सकते हैं। शोभित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि बैंक से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे हैं… लोन बढ़ता जा रहा है… जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
शोभित रस्तोगी का फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शोभित के पड़ोसी मित्र कपड़ा कारोबारी सुनील कुमार ने बताया, कभी सोचा नहीं था कि मेरे खुशमिजाज दोस्त शोभित ऐसा कदम उठा लेंगे। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी। बताया कि शोभित और मैंने लघु बाल विद्या मंदिर में साथ पढ़ाई की थी। इंटर के बाद से हम दोनों अलग हो गए थे। बीच-बीच में मुलाकात होती रहती थी।
फेसबुक पोस्ट में शोभित की मौत की खबर देखकर दंग
गौरव गुप्ता ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे एक फेसबुक पोस्ट में शोभित की मौत की खबर देखकर दंग रह गया। उनके घर पहुंचा तो शोभित, उनकी पत्नी और बेटी का शव देखकर मैं सिहर गया। हम दोनों अक्सर मिलते थे। उन्होंने कभी अपनी समस्याओं का जिक्र तक नहीं किया।
वहीं, प्रदीप गुप्ता और अजीत ने कहा कि शोभित बहुत ही सौम्य स्वभाव के थे। हमने कभी उन्हें किसी से झगड़ते नहीं देखा। वह सबकी मदद के लिए तैयार रहते थे। कभी उनके चेहरे पर तनाव नजर आया ही नहीं।