क्राइमदुनियादेशधर्ममध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्य

कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी ने पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर जान दे

नोट में दर्द लिख कारोबारी ने पत्नी और बेटी संग दी जान

यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक स्थित अशरफाबाद इलाके में कर्ज के बोझ तले दबे एक कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी (45) ने पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र किया है।

Lucknow family suicide Textile businessman suicide along with his wife and daughter Troubled by burden of debt

यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक के अशरफाबाद में कपड़ा कारोबारी ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाया और परिवार के साथ पी लिया। कारोबारी, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। कपड़ा व्यापारी शोभित की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। छानबीन में सामने आया है कि शोभित की ससुराल की संपत्ति को लेकर अनबन चल चल रही थी। इस मामले में शोभित के साढ़ू विवेक व उसकी पत्नी मुदिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं, कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी के परिवार समेत आत्महत्या करने से अशरफाबाद कॉलोनी में हर कोई स्तब्ध है। किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि हमेशा मुस्कुराते हुए सबसे मिलने वाले शोभित ऐसा कदम उठा सकते हैं। शोभित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि बैंक से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे हैं… लोन बढ़ता जा रहा है… जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

 

Lucknow family suicide Textile businessman suicide along with his wife and daughter Troubled by burden of debt
शोभित रस्तोगी का फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शोभित के पड़ोसी मित्र कपड़ा कारोबारी सुनील कुमार ने बताया, कभी सोचा नहीं था कि मेरे खुशमिजाज दोस्त शोभित ऐसा कदम उठा लेंगे। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी। बताया कि शोभित और मैंने लघु बाल विद्या मंदिर में साथ पढ़ाई की थी। इंटर के बाद से हम दोनों अलग हो गए थे। बीच-बीच में मुलाकात होती रहती थी।
फेसबुक पोस्ट में शोभित की मौत की खबर देखकर दंग
गौरव गुप्ता ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे एक फेसबुक पोस्ट में शोभित की मौत की खबर देखकर दंग रह गया। उनके घर पहुंचा तो शोभित, उनकी पत्नी और बेटी का शव देखकर मैं सिहर गया। हम दोनों अक्सर मिलते थे। उन्होंने कभी अपनी समस्याओं का जिक्र तक नहीं किया।
वहीं, प्रदीप गुप्ता और अजीत ने कहा कि शोभित बहुत ही सौम्य स्वभाव के थे। हमने कभी उन्हें किसी से झगड़ते नहीं देखा। वह सबकी मदद के लिए तैयार रहते थे। कभी उनके चेहरे पर तनाव नजर आया ही नहीं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button