Raebareli: संदिग्ध हालत में किसान की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप, परिजनों ने चौकी पर किया हंगामा
रायबरेली के सलोन में किसान की संदिग्ध हालात में मौत के बाद परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस चौकी पर हंगामा किया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
रायबरेली के कान्हपुर गांव निवासी किसान बृजेश पांडे (40) सोमवार रात गांव के पास प्राइमरी स्कूल के पास अचेत अवस्था में मिले। परिजन तत्काल उन्हें सीएचसी सलोन और फिर जिला अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि बृजेश को जमीनी रंजिश में जहर देकर मारा गया है। पत्नी बबिता ने राकेश पासी, नवनीत और अभिजीत प्रताप पर आरोप लगाते हुए करहिया चौकी पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाया कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।