मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्य
प्रतीक्षा ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक
ललितपुर

प्रतीक्षा ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक
(ललितपुर )23 वीं राष्ट्रीय जूनियर 20 वर्ष आयु वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ब्लॉक बार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उदयपुरा (बार) से पढ़ी छात्रा प्रतीक्षा यादव ने 1500 मीटर और 800 मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर जनपद ललितपुर का नाम रोशन किया। प्रतीक्षा जब अपने इन दो स्वर्ण पदक के साथ ललितपुर स्टेशन पर पहुंची तो जिला व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र जैन की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक बार पूर्णेंद्र सिंह , ललितपुर के जाने माने एथलेटिक्स कोच राजेन्द्र सिंह बुंदेला, विशाल गुप्ता, विक्रम सिंह, रियाज अहमद, संजय सोनी, अंकिता सिंह, संजीव लोहिया, मृत्यंजय खरे प्रतीक्षा के प्रेरणा स्रोत कोच विद्यालय के प्रभारी प्र अ एवं राष्ट्रीय एथलीट रहे विश्वेंद्र यादव के साथ साथ बहुत से खेल प्रेमी शिक्षक रहे।