झांसी के धर्मेंद्र ने यादव लड़की के साथ शादी 18 घंटे में ही क्यों तोड़ी? वजह जानकर पीट लेंगे माथा
झांसी

झांसी के धर्मेंद्र ने यादव लड़की के साथ शादी 18 घंटे में ही क्यों तोड़ी? वजह जानकर पीट लेंगे माथा
यूपी के झांसी में 18 घंटे के अंदर ही एक शादी टूट गई. लड़का और लड़की एक दूसरे से अलग हो गए. इसके पीछे की वजह आपको चौंका देगी.
UP News: झांसी में एक शादी हुई. मगर शादी के 18 घंटे बाद ही ये शादी टूट गई. शादी टूटने की जो वजह सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है. इसके बाद ये मामला चर्चाओं में भी आ गया है. दरअसल आरोप है कि लड़की ने अपनी जाति को छिपाया था. अपनी असल जाति छिपाकर उसने ये विवाह किया था. जैसे ही युवती की असल जाति लड़के वालों के सामने आ गई, उन्होंने शादी तोड़ दी.
लड़की का भाई धर्मेंद्र के परिवार से मिला. आरोप है कि उसने अपनी जाति लोधी राजपूत बताई. शादी में 50 हजार रुपये देने की भी बात लड़की वालों की तरफ से की गई, जिसके बाद शादी तय हो गई. इसके बाद 27 जून के दिन एक मंदिर में दोनों की शादी हो गई.
लड़की के भाई ने खुद ही खोल दी पोल
बताया जा रहा है कि अपनी बहन की शादी में उसके भाई ने खूब शराब पी. उसने इतनी शराब की कि वह अपना होश खो बैठा. इस दौरान उसने बातों ही बातों में सच बता दिया और बोल दिया कि वह यादव है. ये सुन दूल्हा पक्ष चौंक गया और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।
विरोध देख दुल्हन का भाई अपनी बहन को छोड़कर वहां से चला गया. इसके बाद भी लड़के का परिवार दुल्हन को लेकर अपने घर आ गया. मगर इसके बाद लड़की ने खाना-पीना ही छोड़ दिया. इसको लेकर दूल्हा पक्ष काफी परेशान हो गया. ऐसे में 28 जून के दिन लड़का पक्ष दुल्हन को लेकर थाने आ गया. यहां उसने पुलिस के सामने पूरा मामला रखा.
मौके पर लड़की के भाई को भी बुलाया गया. यहां दोनों पक्षों की सहमति के बाद ये शादी तोड़ दी गई. इसके बाद लड़की अपने भाई के साथ वापस चली गई. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.