ललितपुर। दुकान से घर जा रहे युवक और उसके दो साथियों को घेरकर छह युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली अंतर्गत मुहल्ला गोविंदनगर निवासी अवधेश सेन ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 29 जून की रात 10 बजे उसका पुत्र प्रदीप अपने साथी शिवा शर्मा एवं अभिषेक कुशवाहा के साथ अपनी दुकान से घर लौट रहा था। वे लोग प्रशांति स्कूल के पास पीपल के पेड़ के समीप पहुंचे थे कि रघू उर्फ हकीम, शाहरुख, अफजल माते, रिहान, सलीम और हीरो मुर्गा वाला निवासी गोविंदनगर ने घेर लिया। पुत्र व उसके साथियों को गाली देने लगे। मना करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा और गुम्मा से मारपीट कर हमला किया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।