M.R.F. सेंटर उठ रही दुर्गंध, M.R.F. सेंटर का गेट न होने से कई पशु हो रहे बीमार,एक पशु आमरण की स्थिति में
पाली

M.R.F. सेंटर उठ रही दुर्गंध, M.R.F. सेंटर का गेट न होने से कई पशु हो रहे बीमार,एक पशु आमरण की स्थिति में
पाली। पाली में बने एमआरएफ सेंटर से उठ रही है दुर्गंध। नगर पंचायत पाली में बने एमआरएफ सेंटर कचरा घर की स्थिति बहुत ही निराशाजनक बनी हुई है। एमआरएफ सेंटर में गेट न होने के चलते आवारा अन्ना पशु जानवर वहां पर फैला कचरा को खाने को है घुस जाते हैं। जो कई दिनों से सड़ा गला हुआ है जिसके खाने से अन्ना पशु जानवर हो रहे बीमार। एमआरएफ सेंटर के बगल में रहने वाले महिला ने बताया कि हम लोग ऐसी जगह पर रह रहे हैं जहां पर 24 घंटे दुर्गंध ही दुर्गंध की बू आती है हम लोगों को बना रहता है बीमार होने का खतरा। महिला द्वारा बताया गया है कि एमआरएफ सेंटर कई दिनों से खुला पड़ा है। जिसमें आवारा अन्ना पशु जानवर एवं पालतू जानवर घुस जाते हैं। और वहां की दुर्गंध भरी सामग्री खाने से बीमार हो जाते हैं। जिसके चलते पिछले साल हमारी तीन पशुओं की मौत हो गई थी। और कुछ दिन पहले हमारी पशु एमआरएफ सेंटर में घुस गई। पता नहीं क्या खा लिया है जिसके चलते हमारा पशु मरण अवस्था में पड़ा हुआ है। कई बार नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को कहा गया है कि यहां एमआरएफ सेंटर से दुर्गंध उठ रही है जिसके चलते हम लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है। परंतु नगर पंचायत द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है।