
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसे ब्लैकमेल कर उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी जफर को बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और BNS की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2024 में उसकी इंस्टाग्राम पर जफर से दोस्ती हुई थी, और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। नवंबर 2024 में कार्तिक मेला के दौरान जफर ने उसे महाकाल मंदिर के पास एक होटल में बुलाया, जहां उसने लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
लड़की ने जफर से संपर्क करना बंद किया तो उसने 28 जून 2025 को अपनी दूसरी इंस्टाग्राम आईडी से लड़की को मैसेज किया और मिलने के लिए दबाव डाला। जफर ने धमकी दी कि यदि लड़की नहीं मिली तो वह उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। लड़की ने यह बात अपनी मां, मंगेतर रितिक कुशवाह और परिचीत विक्की राठौर को बताई। फिर सभी ने मिलकर बजरंग दल की मदद से जफर को प्रेम छाया परिसर से पकड़ लिया।
जफर ने लड़की का हाथ पकड़कर साथ चलने के लिए दबाव डाला। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद जफर को पकड़ा गया और उसे देवास गेट थाने लाया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट, आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी थाना प्रभारी देवास गेट अनीला पाराशर ने दी।