क्राइमटॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

lalitpur

ललितपुर । अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक कुमार सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, केशव चौधरी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर, अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट करने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त वीरन अहिरवार (भास्कर) पुत्र देव सिंह अहिरवार उम्र करीब 32 वर्ष निवासी जुगपुरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त द्वारा फेसबुक के माध्यम से जाति विशेष समुदाय को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये आपत्ति जनक टिप्पणी करने के सम्बन्ध मे तहरीर कोतवाली ललितपुर पर प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर कोतवाली ललितपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी थी , जिसमें आज उक्त प्रकरण के अभियुक्त वीरन अहिरवार उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तारी करने वाली टीम-मेंप्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी मय टीम कोतवाली व उ0नि0 अंकित कौशिक चौकी प्रभारी नेहरू नगर ,कां0 करन प्रताप सिंह, कोतवाली शामिल रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button