
Lalitpur News: एमडी की बैठक में शिकायतों की झड़ी, समाधान न होने पर गिरेगी गाज
ललितपुर। विद्युत कटौती से नाराज सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने शुक्रवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक नीतीश कुमार की बैठक में एसडीओ जखौरा को आड़े हाथ ले लिया। विधायक ने एसडीओ देवी सिंह से दो टूक कह दिया कि वह अपनी कार्यशैली सुधार लें, वरना विभाग भी बचा नहीं पाएगा। जब विधायक का फोन नहीं उठाते हो तो आम उपभोक्ताओं से कैसा व्यवहार करते होगे। उन्होंने कहा कि बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक के तेवर देख विभागीय अधिकारी सकते में आ गए। वहीं, एमडी ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार ने जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशचंद्र रावत ने कहा कि बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन फोन नहीं उठाते हैं, जिससे सभी लोग परेशान हैं। तालबेहट की 66 केवी लाइन कभी रोंड़ा से तो कभी माताटीला से जोड़ने पर बिजली बाधित होती है। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि तालबेहट में पीडब्ल्यूडी ने पैसा जमा कर दिया, इसके बाद भी लाइन शिफ्ट नहीं की। जिससे सड़क चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। शहजाद नदी के पुल के लिए सेतु निगम ने पैसा भी दे दिया। इसके बाद भी लाइन शिफ्ट नहीं की। इस पर एमडी ने अधिकारियों को काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सदर विधायक ने कहा कि ग्राम ठाठखेरा में मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकाल दी है, जिसे हटाने को कहा। साथ ही शहर के मोहल्ला घुसयाना में भी आबादी से हाईटेंशन लाइन की समस्या बताई।
विज्ञापन
राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि ग्राम गुढ़ा स्थित इंटर कॉलेज में चहारदीवारी के अंदर से हाईटेंशन लाइन निकली है, जिसे हटाया जाए। वहीं अन्य लोगों ने स्मार्ट मीटर में आर्म्ड केबल नहीं लगाने और स्मार्ट मीटर में अधिक बिल की समस्या उठाई। एमडी ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद सख्त तेवर में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में 24 और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे खराब ट्रांसफार्मर बदलें जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि जो समस्याएं बतलाएं उन्हें प्राथमिकता से निस्तारित कराएं। ओवर लोडिंग की समस्याओं को दूर करने के लिए बिजनेस प्लान के अंतर्गत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराएं। उन्होंने उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्या से निजात दिलाने के लिए शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाने को कहा। बिजली आपूर्ति एवं राजस्व में सुधार के लिए विभाग में तैनात टीजी-2 कर्मचारियों को प्रभारी अभियंता बनाए जाने और 1912 पर ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए। एमडी ने जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों का एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए, जिससे ग्रुप पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण कराकर उसकी सूचना ग्रुप पर दी जा सके।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, चीफ अभियंता एपी खान, अधीक्षण अभियंता राजीव कालरा, ईई झांसी गिरजेश गोस्वामी, अधिशासी अभियंता प्रथम वीरभद्र सत्यार्थी, अधिशासी अभियंता द्वितीय ग्रामीण विशाल सिंह, उपखंड अधिकारी, अनिल पटैरिया, कमलेश सराफ मौजूद रहे।