
उत्तरप्रदेश: इटावा में कथावाचक की पिटाई और उसके साथ हुई अभद्रता के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रोटेस्ट के बाद बवाल हो गया। यादव समाज संगठन के करीब 200 लोगों ने बकेवर थाना को घेर लिया। इसके बाद पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। इस सब के चलते पुलिस की एक गाड़ी भी टूट गई है।
गुरुवार को कथा वाचक की जाति को लेकर चल रहे बवाल में इटावा में लोग सड़क पर निकल आए। लोगों ने बकेवर थाना का घेराव कर पुलिस की जीप में तोड़फोड़ और पथराव भी किया है। 21 जून को बकेवर के ददरपुर गांव में कथावाचक की जाति को लेकर बवाल हो गया था। गांव के लोगों ने कथावाचक की चोटी काटकर उसकी पिटाई की थी।
इस मामले में पुलिस ने गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरे पक्ष ने जब इटावा पुलिस से शिकायत की तो कथावाचक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई। इसी बात से नाराज सैकड़ो लोग आज सड़क पर निकल आए और हंगामा शुरू कर दिया।