क्राइमराज्य

समधन से इश्क लड़ाना महंगा पड़

अलीराजपुर

अलीराजपुर: एक व्यक्ति को समधन से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया है। उसकी बेटी के परिवार के लोग उसको अगवा कर अपने गांव ले गए और वहां बंधक बनाकर पीटा। मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, आलीराजपुर जिले के ग्राम इंदवन निवासी प्रताप थावलिया की बेटी की ससुराल ग्राम राजावट में है। प्रताप अक्सर बेटी से मिलने राजावट जाता था। इसी दौरान उसकी और समधन की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना भागने का फैसला कर लिया। दोनों पहले भी एक बार लापता हो गए थे। उस वक्त समाज ने 1.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर मामला सुलझाया था।
आठ दिन पहले समधन फिर से बिना बताए अपने समधी प्रताप के पास गुजरात चली गई। प्रताप मजदूरी के लिए गुजरात में रहता है। वर्षा के मौसम में बुवाई के लिए जब वह अपने गांव इंदवन आया, तो समधन के परिजन ने उसका गुरुवार को अपहरण कर लिया।
परिजनों ने प्रताप को राजावट ले जाकर जमकर पीटा। डायल 100 और नानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रताप को आरोपितों से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button