क्राइमदेशयूपीराज्य

दो पुत्रों की मौत के बाद घायल पिता की भी मौत

Lalitpur

Lalitpur News: दो पुत्रों की मौत के बाद घायल पिता की भी मौत

– एमपी के प्रानपुरा घाटी हादसा : ग्वालियर ले जाते समय तोड़ा दम, 21 जून को ट्रैक्टर-ट्रॉली गिर गया था सौ फुट गहरी खाई में

संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एमपी के थाना चंदेरी अंतर्गत ग्राम प्रानपुरा की घटिया के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरने से ग्राम निवाहो निवासी दो भाइयों की मौत के बाद बुधवार की रात को घायल पिता की भी मौत हो गई। एक ही घर में चार दिन के अंदर तीन मौत होने से गांव में मातम पसरा हुआ है और घर में कोहराम मचा हुआ है।
थाना पाली अंतर्गत ग्राम निवाहो निवासी सोन सिंह (34) व उसका छोटा भाई मनजीत सिंह (30) 21 जून की रात को अपने पिता ब्रजलाल यादव (57) के साथ एमपी के जिला अशोकनगर के ग्राम सेहराई से सोयाबीन का बीज लेकर ट्रैक्टर-ट्राली से घर लौट रहे थे। थाना चंदेरी के ग्राम प्रानपुरा स्थित घाटी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर करीब सौ फुट गहरी खाई में गिर गया था। जिससे सोन सिंह व मनजीत सिंह की मौत हो गई थी। जबकि पिता ब्रजलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। ब्रजलाल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां उसका इलाज चल रहा था। बुधवार की रात को अचानक ब्रजलाल की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे ग्वालियर ले जा रहे थे कि रास्ते में ब्रजलाल की मौत हो गई। परिजन शव लेकर ललितपुर आए और पुलिस को सूचना दी। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था और करीब 45 एकड़ जमीन पर खेती किसानी करता था। बृहस्पतिवार की शाम को जब पोस्टमार्टम के बाद जब ब्रजलाल का शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीखपुकार मच गई। देर शाम को ब्रजलाल के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

दुर्घटना के बाद लोग चुरा ले गए सोयाबीन का बीज

मृतक ब्रजलाल के नाती संदीप ने बताया कि उसके चाचा व दादा एमपी के सेहराई से करीब 40 क्विंटल सोयाबीन का बीज खरीदकर ला रहे थे। 21 जून की रात को जब प्रानपुरा की घटिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिर गया था। उसके चाचा व दादा के घायल होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था। ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं खाई में दुर्घटनाग्रस्त पड़े थे। इस बीच लोगों ने ट्रॉली में रखे सोयाबीन का बीज चुरा ले गए। जोकि उनको अभी तक वापस नहीं मिला। इस संबंध में चंदेरी पुलिस व वहां के नेताओं ने भी लोगों से सोयाबीन लौटा देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक उनका सोयाबीन का बीज नहीं लौटाया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button