यूपीराज्यलोकल न्यूज़

बिजली गिरने से सात लोग झुलसे, तीन बकरियां भी मरीं

Lalitpur

Lalitpur News: बिजली गिरने से सात लोग झुलसे, तीन बकरियां भी मरीं

तालबेहट। तहसील क्षेत्र में बुधवार को झमाझम बारिश के बीच तीन स्थानों पर बिजली गिरने से तीन महिलाएं सहित सात लोग झुलस गए। तीन बकरियां भी मर गईं। परिजन झुलसे लोगों को सीएचसी ले आए, जहां उनका उपचार चल रहा है।

दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के दौरान गांव चुरावनी के जंगल में बिजली गिरने से तीन बकरियां मर गईं, जबकि विकास (18), गगन (17), विमला (40), सुशीला (55), जयराम (50) निवासीगण ग्राम चुरावनी झुलस गए। परिजन मौके पर पहुंचे और सभी को लेकर सीएचसी पहुंचे। डॉक्टरों ने भर्ती कर उपचार शुरू किया। इधर, बिजली गिरने से ग्राम पूराकलां के मजरा सेवरा के अंजनी यादव (27) और ग्राम कड़ेसराकलां का रामदास (75) झुलस गया। परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए, जहां उन्हें भर्ती किया गया। इन घटनाओं में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपजिलाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने लेखपालों को तत्काल पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

शहर और मड़ावरा में कुछ देर हुई रिमझिम बारिश
ललितपुर-मड़ावरा। बुधवार सुबह से खिली धूप के बीच दोपहर बाद बादल छाने लगे। अपराह्न तीन बजे रिमझिम बारिश होने लगी। कुछ देर बाद बारिश तो बंद हो गई, लेकिन काली घटाएं छाने से रात में बारिश होने के आसार हैं। उधर, मड़ावरा में दोपहर बाद कुछ देर के लिए बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button