क्राइमयूपीलोकल न्यूज़

युवक को लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल

Lalitpur

Lalitpur News: युवक को लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल

ललितपुर। युवक से मारपीट करने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवक गाली गलौज करते हुए लात घूंसों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। युवक आरोपियों के सामने हाथ जोड़ रहा है। वह छोड़ने की मिन्नतें कर रहा है। मारपीट के दौरान युवक जमीन पर गिर जाता है तो हमलावर उसे लातों से मारते हैं। कुछ लोग बीच बचाव करते हैं। पिटने वाला युवक पास में स्थित बाउंड्री से पीठ के बल टिककर बैठ जाता है और अपने घुटनों में चेहरे को छिपाते हुए रोने लगता है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

दो आरोपियों पर मुकदमा
शहर के मोहल्ला नईबस्ती गांधीनगर निवासी राकेश सोनी ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह वह बस स्टैंड पर अपनी टैक्सी के साथ था। तभी एक कॉलेज के सात छात्रों ने महरौनी जाने के लिए ऑटो बुक किया। इस दौरान शिवा ने उससे पूछा कि कहां जा रहे हो। उसने बताया कि वह महरौनी जा रहा है। शिवा ने सानू पठान नाम के युवक को बुलाया। आरोपी सानू ने उससे गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उसे पठान कहते हैं। दोबारा बस स्टैंड पर दिखाई दिया तो ठीक नहीं होगा। कोतवाली सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button