क्राइमटॉप न्यूज़यूपीराज्य

 मां-बेटे के शव फंदे से लटके मिलने से हड़कंप मच गया

Kannauj

Kannauj: संदिग्ध हालात में कमरे में पड़े मिले मां-बेटे के शव, हत्या का आरोप

 मां-बेटे के शव फंदे से लटके मिलने से हड़कंप मच गया। घटना तालग्राम क्षेत्र के ग्राम चौखटा में हुई। मायके पक्ष ने ग्राम चौखटा पहुंचकर हंगामा किया।
Kannauj: Mother-son dead bodies found in a room under suspicious circumstances, murder alleged

संदिग्ध हालात में कमरे के अंदर मां-बेटे के शव पड़े मिले। कमरे के कुंडे से साड़ी का टुकड़ा लटक रहा था। मां-बेटे के गले में फंदे के निशान मिले हैं और आधी साड़ी का टुकड़ा महिला के ऊपर पड़ा मिला। घटना के बाद ससुरालीजन फरार हो गए। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मायके पक्ष को समझाकर शांत कराया। बेटे को फंदे पर लटकाने के बाद मां के फंदा लगाने के कयास लगाए जा रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम चौखटा निवासी अनुज कुमार उर्फ रंजीत मजदूरी करते हैं।

उसके परिवार में पत्नी पिंकी (26) और तीन साल का बेटा मोहित थे। बताया जाता है कि तीन दिन पहले पिंकी से विवाद के बाद अनुज हैदराबाद मजदूरी करने चला गया था। रविवार सुबह अनुज के पिता पटवारी लाल, मां गुड्डी देवी, छोटा भाई कुलदीप और बहन गोल्डी के साथ खेत पर मक्का तोड़ने गए थे। घर पर केवल पत्नी पिंकी और बेटा मोहित था। पिता पटवारी लाल खेत से घर पर पानी लेने के लिए आए तो बहू और नाती का शव साड़ी के फंदे पर लटकते मिले। उन्होंने साड़ी काटकर दोनों के शवों को उतार लिया और घटना की जानकारी खेत पर काम कर रहे परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन घर पहुंचे और कोहराम मच गया।

गांव के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। गांव में रहने वाली पिंकी की बड़ी बहन रेखा और बहनोई तूफानी ने मायके पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम अछरापुरवा सरायठेकू निवासी पिंकी का भाई सोनू, मां राजरानी, चाचा सुभाषचंद्र समेत कई लोग पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे पहले ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। पति-पत्नी के बीच विवाद आए दिन होने वाले विवाद को कारण माना जा रहा है। तिर्वा सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों शवों का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button