टैक्सी व बोलेरो गाड़ी की जोरदार भिड़ंत, दो सगे भाई-बहन की मौत,4 घायल, 2 गंभीर झांसी रेफर
जाखलौन

टैक्सी व बोलेरो गाड़ी की जोरदार भिड़ंत, दो सगे भाई-बहन की मौत,4 घायल, 2 गंभीर झांसी रेफर
जाखलौन। थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम ऐरा के पास एक टैक्सी में बोलेरो में भिडंत हो गई । इस घटना में दो सगे भाई बहन की मौत हो गई वही चार अन्य घायल हो गए
दो घायल गंभीर रूप में झांसी रेफर किये गए है। बताया गया है कि इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र निवासी बबलू कुशवाहा की पत्नी कविता कुशवाहा (25) वर्ष अपने बेटे दीपेश (7)वर्ष बेटी दीक्षा (10)वर्ष और भतीजे आर्य (17) वर्ष के साथ जेठानी के मायके में दस्टोन समारोह में आई थी। सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे ऑटो रिक्शा से ललितपुर जा रहे थे ग्राम ऐरा के पास ललितपुर से आ रही बोलेरो ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दीपेश और दीक्षा को मृत घोषित कर दिया। घायलों में कविता कुशवाहा (25) भतीजा आर्यन (17)ऑटो की चालक गब्बर (35) वर्ष और यात्री संतोष पुरोहित (60 )वर्ष गंभीर रूप से घायल है सभी का मेडिकल कॉलेज मे इलाज चल रहा है।