यूपीराज्यलोकल न्यूज़

विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से 13वर्षीय किशोर की मौत

महोबा

में विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से 13वर्षीय किशोर की मौत || परिजनों में कोहराम 👇

-महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहरा गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में 13वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घर के बाहर खेल रहा किशोर अचानक विद्युत पोल की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-गांव निवासी चेतराम का बेटा लव सिंह घर के बाहर नंगे पैर खेल रहा था। खेल-खेल में वह एक विद्युत पोल के पास पहुंच गया, जिसमें विभागीय लापरवाही के चलते बीते कई दिनों से करंट दौड़ रहा था।
-अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को पोल में करंट आने की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
-हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। लव सिंह अपने घर का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश है और विभागीय लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
-ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button