Uncategorizedक्राइमटॉप न्यूज़देशयूपीराज्य

नौ बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला

UP, कासगंज

UP: नौ बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला… लाश को यहां लगाया ठिकाने, पड़ गए कीड़े; पूरी कहानी

कासगंज में प्रेमी के साथ मिलकर नौ बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। इसके बाद छह बच्चों को सड़क पर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस तलाश में जुटी है।

Mother of nine children absconded after killing her husband with her lover in Kasganj see photos

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कस्बा भरगैन में 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। वारदात के बाद बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई।

सूचना पर रविवार को एसपी, एएसपी, सीओ समेत अन्य अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी।

Mother of nine children absconded after killing her husband with her lover in Kasganj see photos
रीना और हनीफ के हो गए थे प्रेम संबंध
जिला फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज में गांव उलियापुर निवासी रतीराम नट (50) पत्नी रीना और बच्चों के साथ ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए एक हफ्ते पहले भरगैन आया था। शादी के बाद रतिरात पत्नी और बच्चों के साथ वल्लूपुर में रहता था। रीना का मायका भरगैन कस्बे में ही है और भरगैन निवासी हनीफ से उसके संबंध थे।
17 जून की रात में प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला
हनीफ ईंट भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। दोनों के बीच संबंध की जानकारी होने पर 17 जून को रतीराम की पत्नी रीना से मारपीट हुई। आरोप है कि झगड़े के बाद रीना ने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतीराम की हत्या कर दी और उसके शव को जुल्फिकार के खेत में लगे ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया।
Mother of nine children absconded after killing her husband with her lover in Kasganj see photos
छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई रीना
18 जून की रात से रतीराम लापता था। 20 जून को रीना नौ में से अपने छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई। तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है। 21 जून को कस्बे के लोगों ने रोड किनारे बंद पड़े ईंट भट्ठे पर बच्चों को रोते-बिलखते देखा तो पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने रतीराम के परिजन को खोजना शुरू किया।
Mother of nine children absconded after killing her husband with her lover in Kasganj see photos
रविवार को कस्बा के लोगों को तेज बदबू आई तो उन्होंने इधर-उधर देखा। इसके बाद ट्यूबवेल के हौज से रतिराम का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी राम वकील सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सीओ संतोष कुमार, निरीक्षक अपराध आरडी यादव ने भी पहुंचकर मुआयना किया। फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने शव को हौज से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने रीना के छह बच्चों को उनकी ननिहाल के लोगों को सौंप दिया है।
Mother of nine children absconded after killing her husband with her lover in Kasganj see photos
शादी के बाद से वल्लूपुर में रह रहा था रतीराम
रतीराम मूलरूप से जिला फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज में गांव उलियापुर का रहने वाला था, लेकिन शादी के बाद कस्बा भरगैन के पास गांव वल्लूपुर में पत्नी रीना के साथ रह रहा था। उसकी ससुराल कस्बा भरगैन की ही है। रीना का प्रेमी हनीफ भी भरगैन का रहने वाला है। ऐसे में रीना और हनीफ के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चलने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रतीराम भट्ठे पर मिट्टी से ईंट बनाने की मजदूरी करता था। जबकि रीना का प्रेमी हनीफ ईंट-भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। कस्बे में ईंट-भट्ठा के जरिये दोनों के संपर्क में आने का भी चर्चा हो रही है।
पत्नी के हाथ आने पर खुलेंगे कई अहम राज
रतीराम को मौत के घाट उतारने के बाद से पत्नी रीना फरार चल रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उसके पकड़े जाने पर हत्याकांड से जुड़े कई चौंकाने वाले राज सामने आ सकते हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। साथ ही उसकी और उसके प्रेमी की पूरी कुंडली खंगाला रही है।
Mother of nine children absconded after killing her husband with her lover in Kasganj see photos
कई दिन पुराना लग रहा शव, पड़ गए थे कीड़े
कस्बा भरगैन में हुए हत्याकांड ने लोगों को मेरठ का चर्चित सौरभ हत्याकांड याद दिला दिया। जिस तरह मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ को अच्छी तरह से प्लान करके मौत के घाट उतारा था। उसी तरह रीना और प्रेमी हनीफ ने भी रतीराम को बेहद शातिर तरीके से प्लान बनाकर मारा। दोनों ने हत्या के बाद रतीराम की लाश को ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया और बिना किसी को शक हुए फरार हो गए।
Mother of nine children absconded after killing her husband with her lover in Kasganj see photos

लाश सड़ने पर तेज दुर्गंध उठने लगी। तब कस्बा के लोगों ने इधर-उधर खोजना शुरू किया। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई जानवर मर गया होगा। उसकी बदबू आ रही है, लेकिन रविवार को जब हौज के पास जाकर देखा तो उसमें लाश उतराती मिली। पैर ऊपर दिख रहे थे। जबकि उसका सिर पानी में डूबा हुआ था। लाश मिलने के बाद कस्बा में हड़कंप मच गया। शव कई दिन पुराना लगा रहा था। उसमें कीड़े तक पड़ गए थे।

शव कई दिन पुराना लग रहा है। जांच की जा रही है। हत्या किस तरीके से की गई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। आरोपी पत्नी और प्रेमी हत्या के बाद फरार है।- अंकिता शर्मा, पुलिस अधीक्षक

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button