
दक्षिण एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल फोन चोरी
(ललितपुर) महाराष्ट्र के जिला नागपुर अंतर्गत मानेवाड़ा रिंग रोड उदयनगर स्क्वेयर विठ्ठल नगर 156 साईं समर अपार्टमेंट ग्राउण्ड फ्लोर निवासी जिग्नेश उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय ने जीआरपी पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 29 मई को वह ट्रेन संख्या 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-2 के बर्थ संख्या 65 पर बैठकर निजामुद्दीन से नागपुर के लिए यात्रा कर रहा था। तभी यात्रा के दौरान उसने अपना मोबाइल बर्थ पर सिर के पास रखकर सो गया। बताया कि 30 मई की रात जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसका मोबाइल फोन सिर के पास नहीं था। उस समय ट्रेन ललितपुर रेलवे स्टेशन से पांच मिनिट पहले ही निकली थी। पीडि़त का आरोप है कि उसका रियलमी कम्पनी का 11500 रुपये का मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। जीआरपी पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।