Uncategorizedलोकल न्यूज़

सीएम डैशबोर्ड पर प्रदेश की रैंकिंग में जनपद को मिला आठवां स्थान,चार विभागों की प्रगति खराब,

ललितपुर

सीएम डैशबोर्ड पर प्रदेश की रैंकिंग में जनपद को मिला आठवां स्थान,चार विभागों की प्रगति खराब,
(ललितपुर ) । मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रमुख अधिकारियों के साथ मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के अन्तर्गत माह मई 2025 में विभिन्न विभागों, योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें खराब प्रगति वाले विभागों को अगले माह तक प्रगति में अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिये गए। समीक्षा के दौरान प्रदेश की रैंकिंग में जनपद को राजस्व एवं विकास कार्यों में 8वां स्थान मिला है, जबकि जनपद के 4 विभागों की रैंकिंग खराब पायी गई, ये विभाग प्रदेश की रैंकिंग में डी श्रेणी में हैं, इनमें ग्राम्य विकास विभाग-डे एनआरएलएन बैंक क्रेडिट लिंकेज, नियोजन विभाग-फैमिली आईडी, प्राथमिक शिक्षा-मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-ओडीओपी टूलकिट योजना आदि शामिल हैं। पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटक अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। बैठक में सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, डीडीओ अतिरंजन सिंह, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, डीआईओएस ओपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button