लोकल न्यूज़
ललितपुर में करंट लगने से विवाहिता की मौत:कूलर की सफाई करते समय करंट लगा, दो साल पहले हुई थी शादी
ललितपुर

ललितपुर में करंट लगने से विवाहिता की मौत:कूलर की सफाई करते समय करंट लगा, दो साल पहले हुई थी शादी

मृतका की फाइल फोटो।
ललितपुर के थाना नाराहट के ग्राम सिंगरवारा में एक दुखद घटना सामने आई। शनिवार को घर की सफाई के दौरान कूलर में करंट लगने से 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई।
मृतका की पहचान सीमा के रूप में हुई, जो गोलू लोधी की पत्नी थी। सीमा घर में साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान जब वह कूलर साफ करने लगी, तो अचानक उसमें करंट आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गई।

गंभीर हालत में सीमा को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, सीमा की शादी को अभी केवल दो साल ही हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।