
रील बनाने के चक्कर में गई जान, ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत
ललितपुर। सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। ग्राम कल्याणपुरा में ट्रैक्टर पर बैठकर वीडियो बना रहे बीए के छात्र नीलेश (20) की ट्रैक्टर से गिरकर कुचल जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रैक्टर पर रील बना रहे थे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार, सोमवार को नीलेश अपने मित्र लोकेंद्र सिंह, जो यूट्यूबर बताया जा रहा है, के साथ रील बना रहा था। दोनों ने खेत के पास ट्रैक्टर खड़ा किया और मोबाइल कैमरे से वीडियो शूट करना शुरू किया। इसी दौरान नीलेश ट्रैक्टर पर चढ़ा हुआ था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। ट्रैक्टर चला रहे लोकेंद्र को इसका अंदाज़ा नहीं हुआ और ट्रैक्टर का पिछला पहिया नीलेश के सिर के ऊपर से गुजर गया।

अस्पताल ले गए परिजन, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल नीलेश को ललितपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

फरार है ट्रैक्टर चालक, पुलिस तलाश में जुटी
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक लोकेंद्र सिंह मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया यह लापरवाही से हुई दुर्घटना प्रतीत होती है।
वायरल हुआ नीलेश का आखिरी वीडियो
घटना से कुछ समय पहले नीलेश ने खुद मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह मुस्कुराते हुए रील बनाते नजर आता है। लोग उसी वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं, जो उसकी जिंदगी का आखिरी पल साबित हुआ।

परिवार में मचा कोहराम
नीलेश के निधन की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि नीलेश बीए की पढ़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता था और पिछले एक साल से यूट्यूब पर सक्रिय था। वह अक्सर कहता था कि उसकी रील एक दिन वायरल होगी, लेकिन यह वायरल वीडियो उसकी आखिरी रील बन गई।
रील बनाने के शौक पर उठे सवाल
यह हादसा युवाओं में बढ़ते रील और वीडियो बनाने के क्रेज पर सवाल खड़े करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रसिद्धि की होड़ में युवा अक्सर सुरक्षा की अनदेखी कर देते हैं। पुलिस ने भी युवाओं से अपील की है कि वे वीडियो बनाते समय सावधानी बरतें और किसी भी तरह का स्टंट या जोखिम भरा कदम न उठाएं।




