क्राइम

पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया जागीर में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

pali

पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया जागीर में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

पाली। थाना पाली अंतर्गत ग्राम पिपरिया जागीर में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत गंभीर बताई है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ग्रामवासियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच भूमि की सीमांकन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को जमीन पर कब्जे को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव की स्थिति की स्थिति बनी हुई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button