टॉप न्यूज़दुनियादेशयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

स्टोन क्रेशर में हादसा, ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

lalitpur

स्टोन क्रेशर में हादसा, ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
(ललितपुर )। पुलिस चौकी अमरपुर क्षेत्रांतर्गत चीरा मार्ग स्थित एक स्टोन क्रेशर पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली उतारते समय अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में चालक को साथी मजदूरों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम थनवारा निवासी 40 वर्षीय सूरज सहरिया पुत्र मल्थू मंगलवार को निकटवर्ती ग्राम अमरपुरा स्थित एक पत्थर क्रेशर पर चार मजदूरों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गया था। दोपहर करीब एक बजे जब वह ट्रैक्टर-ट्रॉली को करीब 30 फीट गहरी खदान में रैंप के सहारे नीचे ले जा रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सूरज ट्रॉली के नीचे दब गया। घटना की आवाज सुनते ही खदान में मौजूद मजदूर मौके पर पहुंचे और उसे निकालकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सूरज ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और खदान संचालकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय क्रेशर पर काम बंद है, फिर भी वहां सुरक्षा मानकों के बिना गतिविधियां कैसे चल रही थीं। खदान में अवैध रूप से पत्थर निकाला जा रहा था। इसकी जांच की जा रही है। साथी मजदूर करण सहरिया, निवासी ग्राम मेनवर, ने बताया कि हादसे के वक्त सूरज ट्रॉली के नीचे दब गया था और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं पाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button