
खदान में तैरता मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
#ललितपुर। जनपद के ग्राम रजवारा में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव खदान में तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान अशोक रैकवार पुत्र किशन रैकवार निवासी रजवारा के रूप में हुई है।
युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है




