
एक नाबालिक लड़का मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल को चला रहा था। इसी बीच वह करेंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई, आनन – फानन में परिजन लड़के को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल ललितपुर के कस्बा बार क्षेत्र में अपनी बुआ के घर आए 15 वर्षीय बुद्धराम मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाता है और खाट पर लेट जाता है। बुद्धराम खाट पर लेटे हुए मोबाइल फोन चलाता है और अचानक करेंट की चपेट में आ जाता है। और अस्पताल में डॉ बुद्धराम को मृत घोषित कर देते हैं।
कृपा मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल न चलाए, और अपने बच्चों को भी ऐसा करने से रोके, जिंदगी बहुत कीमती




