टॉप न्यूज़दुनियादेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

ललितपुर में नवागंतुक जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने संभाला कार्यभार पदभार ग्रहण करते ही जनता की सुनी जनसमस्याएं

lalitpur

ललितपुर में नवागंतुक जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने संभाला कार्यभार
पदभार ग्रहण करते ही जनता की सुनी जनसमस्याएं

ललितपुर। जनपद ललितपुर में नवागत जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही उन्होंने कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी जनसमस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता होगी। साथ ही विकास कार्यों में गति लाने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की बात कही।

इस दौरान कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button