
जाखलौन स्टेशन के पास अचेत मिला बुजुर्ग, एंबुलेंस से पहुंचाया गया सीएचसी बिरधा — पुलिस कर रही परिजनों की तलाश
ललितपुर। रविवार सुबह जाखलौन रेलवे स्टेशन के पास एक लगभग 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े मिले। राहगीरों ने जब बुजुर्ग को देखा तो तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिरधा लाया गया।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान बुजुर्ग ने अपना नाम तुलसीराम बताया। उन्होंने कहा कि वे रहली, गौर झामर, जिला सागर (मध्य प्रदेश) के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। हालांकि, वे पूरी तरह होश में नहीं थे और सटीक पता बताने में असमर्थ रहे।
डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग के शरीर में कमजोरी और थकावट के लक्षण पाए गए हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही जाखलौन पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान की पुष्टि कर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि समय पर उपचार मिलने से बुजुर्ग की जान बच गई



