Uncategorized

टैक्सी के बाहर निकला हुआ लोहे का सरिया गल्ला व्यापारी की आंख में जा घुसा, व्यापारी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किया झांसी रिफर

lalitpur

टैक्सी के बाहर निकला हुआ लोहे का सरिया गल्ला व्यापारी की आंख में जा घुसा, व्यापारी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किया झांसी रिफर, दरअसल गल्ला व्यापारी सिद्धनपुरा सुनील कुमार जैन पुत्र कपूर चंद्र गल्ला मंडी में व्यापारी है। शाम को सुनील जैन अपनी दुकान बंद कर दीपक राजा के साथ स्कूटी से अपने घर लौट रहा है। दीपक राजा स्कूटी चला रहा था और सुनील जैन स्कूटी के पीछे बैठा था। तभी देवगढ़ रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास एक टैक्सी चालक ने दीपक राजा की स्कूटी को ओवरटेक करते हुए आगे टैक्सी निकली इसी बीच टैक्सी से बाहर निकला लोहे का सरिया गल्ला व्यापारी सुनील कुमार जैन की उल्टी आंख में जा घुसा, आनन फानन में लोग सुनील कुमार जैन को जिला अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सुनील जैन को झांसी रिफर कर दिया…..

ललितपुर में सरिया से लदी हुई टैक्सियां नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई शहर में फर्राटा भरती है जिन पर कार्यवाही नहीं की जाती है। अगर ऐसे ही यह गाड़िया चली तो एक दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है…..

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button