लौह पुरुष, अखंड भारत के शिल्पकार और देश के प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को पाली कस्बे में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति के भाव को सशक्त बनाना रहा।
pali

पाली में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन, सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संकल्प
पाली। लौह पुरुष, अखंड भारत के शिल्पकार और देश के प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को पाली कस्बे में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति के भाव को सशक्त बनाना रहा।

रन फ़ॉर यूनिटी की शुरुआत पाली बस स्टैंड से हुई। यह दौड़ नगर पंचायत कार्यालय, मैन बाजार, पंडियाना बस्ती होते हुए रेंज चौकी तिराहे तक निकाली गई, जहाँ इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने ‘एकता का संदेश’ दिया और देशभक्ति नारों से माहौल गूँज उठा।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। प्रतिभागियों को अखंड भारत और राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में पाली क्षेत्रीय अधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज, थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और देश के प्रति अपने विचार रखे। अधिकारियों ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस मजबूत, एकजुट भारत का सपना देखा था, उसे साकार करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

इस दौड़ में सुनील नामदेव, नरेंद्र ताम्रकार, आशीष चौरसिया, पुष्पेंद्र ठाकुर, राजकुमार रजक, गोलू चौरसिया, देवकीनंदन चौरसिया, उमाशंकर चौरसिया, संतोष चौरसिया, अमित साहू, श्रीराम राय, राघवेन्द्र विश्वकर्मा, अंकित सेन, जगदीश राय, राजकुमार चौरसिया, महेश चौरसिया, निशांत साहू सहित पुलिस विभाग का पूरा स्टाफ और नगर के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हैं और समाज में एकता एवं सद्भाव को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ




