● राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रर्दशनी में जनपद के दो बच्चे चयनित,राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे
lalipur

● राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रर्दशनी में जनपद के दो बच्चे चयनित,राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे
जनपद स्तरीय इंस्पायर मानक योजनान्तर्गत आयोजित प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा विभाग ललितपुर से चयनित 02 छात्र/छात्रओं को राज्य स्तरीय प्रर्दशनी में प्रतिभाग कराने हेतु 13 अक्टूबर को लखनऊ पब्लिक कॉलेज शारदा नगर लखनऊ में प्रतिभाग करने हेतु जनपद से रवाना हो चुके हैं।बताते चलें जनपद के ब्लॉक बार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा की छात्रा अंजली एवं ब्लॉक मडावरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुडिया के छात्र अरूण राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।जनपद के ब्लॉक बार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षक अनूप चौधरी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा अंजली ने इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में जनपद एवं मंडल से चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने हेतु चयनित हुई है यह जनपद के लिए गौरव की बात है।छात्रा अंजली बताती है कि उसने -स्टेरिंग एवं ब्रेक के साथ ठेला” बनाया।




