जमीन विवाद से परेशान महिला ने खाया ज़हर, झांसी ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत — परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
lalitpur

जमीन विवाद से परेशान महिला ने खाया ज़हर, झांसी ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत — परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
ललितपुर।
जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मऊ माफी में एक महिला ने कथित रूप से जमीन विवाद से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय सामने आई जब महिला के नाती ने अपनी नानी को बैंगनी रंग की दवाई की बोतल पीते हुए देख लिया।
परिजनों ने बताया कि महिला ने जैसे ही जहरीला पदार्थ पीया, कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेकिन झांसी ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
मृतका की पुत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मां का लंबे समय से जमीन को लेकर विपक्षियों से विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए उन्होंने लेखपाल मयंक और कानूनगो को ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपए) दिए थे, लेकिन पैसे लेने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुत्री का आरोप है कि इसी बीच विपक्षी लगातार उनकी मां को धमका रहे थे और परेशान कर रहे थे। प्रशासनिक स्तर पर कोई सुनवाई न होने के कारण उनकी मां मानसिक रूप से टूट गईं और आखिरकार जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली




