टॉप न्यूज़देशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

जाखलौन रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कोरोना काल में बंद ट्रेनों का हॉल्ट बहाल करने की रखी मांग

pali

जाखलौन रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कोरोना काल में बंद ट्रेनों का हॉल्ट बहाल करने की रखी मांग

जाखलौन (ललितपुर)। आज प्रयागराज (उत्तर मध्य रेलवे) के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने जाखलौन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्री सुविधाएं, प्लेटफार्म की स्थिति, टिकट काउंटर और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर और अन्य कर्मचारियों से बातचीत करते हुए यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जाखलौन ग्राम एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की कि कोरोना काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों — साबरमती एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस — का जाखलौन स्टेशन पर पुनः ठहराव (हॉल्ट) किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि इन ट्रेनों के बंद होने से क्षेत्र के यात्रियों को झांसी और ललितपुर तक अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है।

इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख समाजसेवी सुरेश प्रकाश कोंते, कुंवर महेंद्र सिंह बुंदेला, चाचा जगदीश प्रसाद जैन (पाली) एवं नगर पंचायत पाली के चेयरमैन मनीष तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सभी ने महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह का फूलमाला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया और रेलवे प्रशासन से क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जनहित में निर्णय लेने का अनुरोध किया।

महाप्रबंधक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन के विकास और ट्रेनों के ठहराव को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया जा रहा है।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button