
महरौनी: तेज रफ्तार कार ने फल की रेवड़ी में मारी टक्कर, चालक फरार
(महरौनी)महरौनी नगर के मुख्य बाजार गांधी चौक में गुरुवार दोपहर अफरातफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखी फल की रेवड़ी में जा टकराई। हादसे में फल विक्रेता शोहेल बाल-बाल बचा, लेकिन उसकी रेवड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और फल सड़क पर बिखर गए।
घटना के बाद चालक कार लेकर रफूचक्कर हो गया, जबकि उसके दो साथी लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कार टीकमगढ़, मध्य प्रदेश की बताई जा रही है, और चालक नशे में नजर आया।कार का नम्बर एम पी 04 सी जे 4667 है ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।



