
मिशन शक्ति से जागरूकता के कारण अब हर परिस्थिति से निपटने के लिए महिलाएं हैं तैयार

जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना पाली पुलिस बल के आतिथ्य में प्रधानाचार्य के एल चौधरी चौधरी ने कॉलेज छात्राओं और छात्रों को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी विद्यालय की छात्रा मोनिका चौरसिया और प्राची चौरसिया ने भी अतीत से लेकर वर्तमान तक की विभिन्न भारतीय महिलाओं के द्वारा भारतीय समाज को आगे बढ़ाने में देने वाली योगदान पर भाषण दिया हेड कांस्टेबल अनीता यादव ने उपस्थित बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 व 108 सहित अन्य उपयोगी नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या असामाजिक तत्वों से खतरे की स्थिति उत्पन्न हो, तो इन नंबरों पर तुरंत कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

साथ ही उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सजग रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है।
इस अवसर सब इंस्पेक्टर सुबोध सिंह जितेंद्र गौतम प्रवक्ता मोहम्मद अली उमेश कुमार जेपी गौतम योगेश पांडे रविंद्र कुमार कृष्ण कुमार चौरसिया अमित कुमार विकास कुशवाहा प्रमोद कुमार दीपेश कुमार सहित सभी अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया




