
फेज-5 मिशन नारी शक्ति के तहत बेटियों ने संभाली जिम्मेदारी
पाली। फेज 5 मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत पाली तहसील में अनोखी पहल देखने को मिली। यहां एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और तहसीलदार की जिम्मेदारी संभाली कक्षा 8वीं की दो छात्राओं ने। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरधा की छात्रा अंजली पुत्री कमलापत को उपजिलाधिकारी और आकांक्षा पुत्री देवेंद्र को तहसीलदार बनाया गया। जिम्मेदारी मिलने के बाद दोनों छात्राओं ने अधिकारियों की तरह बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।इस पहल का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें प्रशासनिक कार्यों की समझ दिलाना है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों ने कहा कि नारी शक्ति ही समाज की असली ताकत है और बेटियों को आगे बढ़ने का हर अवसर मिलना चाहिए।




