
पाली में मिशन शक्ति फेस-05 के अंतर्गत चला जागरूकता अभियान
पाली। मिशन शक्ति फेस-05 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन को लेकर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय कस्बा पाली में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों की मौजूदगी में थाना प्रभारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति या आवश्यकता के समय निम्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग किया जा सकता है –
महिला हेल्प लाइन नंबर – 181 वूमेन पावर लाइन नंबर – 1090 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर – 112
स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर – 102 एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर – 108
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर – 1098 साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर – 1076 अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और समाज में महिलाओं के सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।




