
पाली कस्बा में छुट्टा सांड का हमला, महिला गंभीर रूप से घायल
पाली (ललितपुर)। कस्बे में छुट्टा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जैन मंदिर के समीप मां काली झांकी के पास जवारें निकलने के बाद एक छुट्टा सांड ने वहां मौजूद महिला पर अचानक हमला बोल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनमोहन ब्रजभूषण सेन की माता जी झांकी स्थल के पास खड़ी थीं, तभी अचानक एक छुट्टा सांड आकर उन्हें जोर से उठाकर पटक दिया। हमले के बाद महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ललितपुर रेफर कर दिया। ललितपुर से भी स्थिति नाजुक होने पर महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। कस्बावासियों का कहना है कि छुट्टा जानवर दिन-प्रतिदिन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। आए दिन सांड और छुट्टा गायों से हादसे हो रहे हैं, जिससे आमजन भयभीत हैं।
लोगों की मांग है कि नगर प्रशासन और संबंधित विभाग तत्काल प्रभाव से छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाने की व्यवस्था करे, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं पर रोक लग सके।




