क्राइमयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

घटवार में मिले युवक के शव प्रकरण का खुलासा पुलिस ने प्रकरण में वांछित दो युवकों को किया गिरफ्तार

ललितपुर

घटवार में मिले युवक के शव प्रकरण का खुलासा
पुलिस ने प्रकरण में वांछित दो युवकों को किया गिरफ्तार
ललितपुर । विगत दिनों घटवार में संदिग्धावस्था में मिली युवक की लाश के मामले का शनिवार को कोतवाली पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। प्रकरण में पुलिस ने गांव के दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन, एएसपी कालू सिंह व सीओ सदर अजय कुमार के संयुक्त निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली में पंजीकृत मु.अ.सं.1054/2025 धारा 352, 131, 103(1) बीएनएस के वांछित ग्राम घटवार निवासी रणवीर उर्फ रनवीर कबूतरा पुत्र रामसिंह व गोपाल पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी थी तथा घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीमे गठित कर 02 बदमाश रणवीर उर्फ रनवीर कबूतरा व गोपाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार रणवीर कबूतरा व गोपाल के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। घटना का पटाक्षेप करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, निरीक्षक हरिनाथ सिंह, उ.नि.जोगेन्द्र सिंह, का.अंकुल सिंह, का.मो. इरफान शामिल रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button