युवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

सांप के काटने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ललितपुर,थाना नाराहट

सांप के काटने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ललितपुर। जिले के थाना नाराहट क्षेत्र में मंगलवार शाम खेत पर काम कर रहे एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरौदिया पारौल नाराहट निवासी बहादुर पुत्र रामदयाल अहिरवार (30 वर्ष) मंगलवार शाम करीब 6 बजे अपने खेत में उदे की फसल काट रहे थे। एक एकड़ खेत में फसल लगी हुई थी। इस दौरान उनके साथ बबलू राजा भी मौजूद थे। तभी अचानक बहादुर के पैर में जहरीले सांप ने काट लिया। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी।घटना की गंभीरता को देखते हुए बबलू राजा ने तुरंत फोन से परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बहादुर को निजी वाहन से सीएचसी मड़ावरा ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने पर प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई लाखन ने बताया कि बहादुर खेती-किसानी का काम करता था। तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर पर था। उसके परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं गांव में इस हृदयविदारक घटना से गमगीन माहौल है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button