क्राइमयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
गाय को बचाने के चक्कर में सेव से भरा ट्रक पलटा
H44 हाइवे पर ग्राम पंचायत बमरौला

गाय को बचाने के चक्कर में सेव से भरा ट्रक पलटा
ललितपुर।
NH44 हाइवे पर ग्राम पंचायत बमरौला में हाईवे पर सुबह गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा , ट्रक में सेव भरे हुए थे। जो हाईवे के नीचे खेतों में बिखर गए। ड्राइवर को पांव में मामूली चोट आई है। यह ट्रक ललितपुर तरफ से सागर तरफ जा रहा था।