मड़ावरा: एसडीएम को आप बीती सुनाती महिला अधीक्षक पर अश्लील टिप्प्णी करने का आरोप,अस्पताल के कर्मचारियों का हो रहा है उत्पीड़न महिला ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र
Lalitpur

मड़ावरा: एसडीएम को आप बीती सुनाती महिला अधीक्षक पर अश्लील टिप्प्णी करने का आरोप,अस्पताल के कर्मचारियों का हो रहा है उत्पीड़न महिला ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्
मड़ावरा। मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक की कारगुजारियां धीरे-धीरे उजागर होती नजर आ रही हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाल पोषण पुनर्वास केंद्र पर तैनात आहार विशेषज्ञ महिला द्वारा मंगलवार को उपजिलाधिकारी शैलेंद्र चौधरी को एक शिकायती पत्र देकर मड़ावरा चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश कुमार पर सरकारी कार्यक्रम में भ्रस्टाचार करने एवं अश्लील टिप्पणी कर उत्पीड़न करने के आरोप लगाते हुये कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। महिला कार्मिक द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में बताया गया कि अधीक्षक द्वारा पुनर्वास केंद्र के संचालन में नियम विरुद्ध स्टाफ तैनाती में नियम विरुद्ध बदलाव का प्रयास किया जा रहा है। एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को दिये जा रहे निर्धारित पोषण खुराक के स्थान पर घटिया और खुली हुई सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है जिसके एवज में बाजार मूल्य से अधिक दाम के बिल लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि उच्चाधिकारियों द्वारा एनआरसी वार्ड में पैकेटबंद खाद्य सामग्री उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। एनआरसी में तैनात कर्मचारियों को सुविधा शुल्क लेकर मनमाना अवकाश दिया जा रहा है जिससे अन्य स्टाफ कई-कई दिन गायब रहता है जिससे बगैर स्टाफ के वार्ड में भर्ती अधिकांश बच्चे और तीमारदार रात में नहीं रुकते ही नहीं हैं। वहीं आरोप है कि चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एनआरसी के किचन से ही अपने लिये दूध-नाश्ता और खाना बनवाया जाता है वहीं अधिकांश बर्तन भी अपने आवास पर रखे हैं। एनआरसी में अधोमानक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने का विरोध करने पर महिला कार्मिक को झूठे आरोप लगाकर नोकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित महिला द्वारा अधीक्षक द्वारा अश्लील टिप्पणी कर प्रताड़ित करने एवं एनआरसी में किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कर कारवाही करने की मांग की गई। महिला द्वारा बताया गया कि मामले में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं किये जाने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।




