
अतिवर्षा के बाद अब फसलों में लग रही इल्ली
ललितपुर । पाली तहसील क्षेत्र की फसलों मे इल्ली का कहर देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायतों में सभी फसलो मे इल्ली लग गई है। और जो उर्द की फसल बची हुई थी वह इल्ली के प्रकोप से नही बच पा रही। क्यो कि इल्ली सभी फसल मे लगी हुई है। और कीट नाशक का छिड़काव करने पर भी नही मर रही। लगातार इल्ली इतनी अधिक बढ़ रही है । कि फसल के साथ-साथ घास फूस पर भी लगी हुई है । और इस समय फसल लगभग पकने के लिए तैयार हो रही है ।पहले बारिश से फसल नही बो पा रहे थे और फिर लगातार बारिश होने से फसल नष्ट हुई और अब बची हुई फसल को इल्ली खा रही है ।किसान लगातार परेशानी झेल कर फसल को बचाने की कोशिश में लगा है।




