
पाली थाना अंतर्गत ग्राम ठगारी कैथौरा में शराब की पेटियों सहित दो सैल्समैन पकड़े गए, ग्रामीणों ने की पिटाई
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम ठगारी कैथौरा में अवैध शराब भंडारण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात शराब ठेकेदार के दो सैल्समैन बाइक से तीन पेटी शराब लेकर गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों सैल्समैन को शराब की पेटियों सहित रंगे हाथ पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने शराब की पेटियां बरामद कर बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया और आक्रोश में आकर दोनों सैल्समैन की पिटाई कर दी। घटना की सूचना तत्काल पाली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाइक और तीन पेटी शराब सहित हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।

ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से गांव में अवैध शराब सप्लाई की जा रही थी, जिससे गांव के युवा नशे की गिरफ्त में फंस रहे थे। इसको लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में शराब की सप्लाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जाएगा कि शराब कहां सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



