
पाली मुख्य स्टैंड पर दो बाइकों की भिड़ंत, वीडियो वायरल
पाली। थाना पाली अंतर्गत कस्बा पाली के मुख्य स्टैंड पर बुधवार को दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में दोनों बाइक चालकों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने प्राथमिक उपचार दिलाया।

घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। बताया जा रहा है कि हादसे का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य स्टैंड पर दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, पाली के मुख्य चौराहे पर न पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था न होने के कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे घटित होते रहते हैं।




