
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस 14 शिकायत में दो का हुआ तत्काल निराकरण
पाली, ललितपुर।
पाली तहसील सभागार में आज उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर तहसीलदार पीयूष कुमार भार्गव, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जनता की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 14 शिकायत पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया। पाली तहसील में सर्वाधिक राजस्व विभाग से पांच शिकायत आई एक का तत्काल निश्तरीकरण किया गया। तो वहीं पूर्ति विभाग से तीन , पुलिस विभाग से दो शिकायत आई एक का तत्काल निश्तरीकरण कर दिया गया, विद्युत विभाग से दो, अन्य विभाग से दो शिकायतें हैं। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रेषित करते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया गया।
तहसील दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, विद्युत, नगर पंचायत, कृषि, खाद्य आपूर्ति सहित कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्रामीणों और क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।