
पाली तहसील में अतिवृष्टि से खराब हुई फसल की फरियाद लेकर पहुंचे किसान, उपजिलाधिकारी से जांच कर फसल बीमा दिलाने की कि मांग

पाली, ललितपुर।
पाली तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। इसी के चलते शनिवार को कई किसान अपनी फरियाद लेकर तहसील सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी से मिलकर फसल की क्षति की जांच कराए जाने और बीमा क्लेम दिलाने की मांग की।
किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें सड़ गई हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि शीघ्र राजस्व टीम द्वारा खेतों का निरीक्षण कराया जाए ताकि फसल बीमा का लाभ मिल सके।

उपजिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि क्षेत्रीय लेखपालों को मौके पर भेजकर शीघ्र जांच कराई जाएगी और पात्र किसानों को नियमानुसार फसल बीमा का लाभ दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।



