
नरेंद्र जैन कड़ंकी गिरफ्तार
कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को एक अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी प्रचलित ।
कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हर्ष फायरिंग करने के वीडियो का त्वरित रूप से संज्ञान लेकर कोतवाली ललितपुर पर मु0अ0सं0 868/2025 धारा 125 BNS , 30(A) Act & 7 CLA Act पंजीकृत कर , अभियुक्त नरेंद्र जैन कड़ंकी उर्फ पहलवान पुत्र शीलचन्द्र जैन उम्र करीब 48 वर्ष निवासी वाटर वाक्स के सामने कोतवाली व जनपद ललितपुर को मय लाइसेन्सी रिवाल्वर के कैलगुवां चौराहा ललितपुर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त नरेन्द्र जैन उपरोक्त के उक्त लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है । अभियुक्त नरेंद्र जैन उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये, न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है




